तांत्रिक नारियल - Tantrik Nariyal

तांत्रिक नारियल को पूजा वाला नारियल या लघु नारियल के नाम से भी जाना जाता है - इसका प्रयोग व्यवसायिक जीवन में आने वाली समस्यायों और पारिवारिक जीवन में अनपेक्षित समस्यायों के निवारणार्थ किया जाता है - यह बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है और इसे खरीदकर प्रयोग में लाया जा सकता है -!

विधि :-
१. एक तांत्रिक / पूजा वाला / लघु / शगुन नारियल लें
२. अपने सामने काले रंग के आसन में स्थापित करें
३. नारियल में सिंदूर लगाएं
४. अपनी वर्त्तमान समस्यायों को दोहराएँ और उनसे निवारण कि प्रार्थना करें
५. यदि वर्त्तमान में कोई समस्या नहीं है तो प्रार्थना करें कि भविष्य सुखद और समस्या रहित हो
६. माला रुद्राक्ष कि प्रयोग होगी
७. आसन भी काला प्रयोग होगा
८. प्रयास करें कि कपडे भी आप उसी रंग के प्रयोग करें जिस रंग का आसन होगा
९. अनुष्ठान का समय होगा ५ दिन
१०. मंत्र जाप एक माला प्रतिदिन
मंत्र :- ॐ पंचमुखी हनुमंत मम कार्य सिद्धये नमः
अनुष्ठान समापन के पश्चात् नारियल को पूजा स्थल / या वह स्थल जहाँ आपको समस्याएं हो रही हैं - (घर में / कार्यालय में ) रखें
जय माता महाकाली
No comments:
Post a Comment