माँ दुर्गा और माँ चामुंडा में अंतर
बहुत से साधक साधनाओं के बारे में जानना चाहते हैं और साधनाएं करना चाहते हैं - किन्तु कई बार वे भ्रमित हो जाते हैं - जैसे कि उन्हें कोई सलाह दे देता है कि माँ चामुंडा कि साधना का लो या फिर माँ चामुंडा का चालीसा पाठ कर लो या माँ चामुंडा के कवच का पाठ कर लो या कीलक का पाठ कर लो - उस समय नए साधकों के लिए भ्रम कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है और वे निश्चित नहीं कर पाते कि उन्हें माता चामुंडा की साधना सामग्री कहाँ से मिलेगी ?
तो यहाँ मैं उन सब नए साधक भाईओं के लिए एक बात स्पष्ट कर देना उचित समझता हूँ कि माँ दुर्गा को ही माँ चामुंडा के नाम से भी जाना जाता है इसलिए किसी भ्रम का शिकार ना बनें यदि कोई आपको माँ चामुंडा कि साधना या पाठ बताता है तो उसके लिए माँ दुर्गा के लिए नियत सामग्री और साधनों का इस्तेमाल करना है
Maa Durga |
No comments:
Post a Comment