षोडशोपचार पूजा पद्धति - Shodsopchar Puja
षोडशोपचार पूजा में सारे चरण एक समान ही होते हैं बस इष्ट कि प्रकृति के आधार पर प्रयोग किये जाने वाले रंग, आसान एवं मन्त्रों में बदलाव आता है ----- दूसरा भ्रम कई बार ये हो जाता है कि षोडशोपचार पूजन में २१ से लेकर ३० या इससे भी अधिक चरण होते हैं तो नए साधकों को लगने लग जाता है कि कहीं ये कोई दूसरा और असंबंधित तरीका तो नहीं है --- तो मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूँ कि षोडशोपचार पूजन में किसी शंका का शिकार ना हों यदि चरणों कि संख्या ज्यादा है तो इससे कोई नुकसान नहीं है और इनकी संख्या मूल चरणों के प्रतिभागों में बढ़ोत्तरी कि वजह से आ जाती है
इस पद्धति में अपने इष्ट देव का सोलह प्रकार से पूजन किया जाता है.
जिनके नाम क्रमशः नीचे दिए जा रहे हैं :-
१.आवाहन
२. आसन
३. पाद्य ( चरण धोना )
४. अर्घ्य
५, आचमन
६. स्नान
७. वस्त्र
८. यज्ञोपवीत
९. चन्दन
१०. अक्षत
११. पुष्प
१२. सिंदूर
१३. पान सुपारी
१४. धूप दीप
१५. नैवेद्य
१६. दक्षिणा एवं प्रदक्षिणा
No comments:
Post a Comment