Monday 10 March 2014

काली हल्दी - Black Turmeric



काली हल्दी 






काली हल्दी बहुत ही प्रभावी एवं तांत्रिकों कि पसंद कि वस्तु है - और यह मुख्यतः कामाख्या सिद्ध पीठ क्षेत्र के अंतर्गत पायी जाती है - सामान्यतया इसके बारे में कहा जाता है कि यह स्वतः सिद्ध वस्तु है किन्तु विशेष प्रयोजन या परिश्थितियों में इसे सिद्ध भी किया जा सकता है -!




काली हल्दी का प्रयोग विषेश प्रकार के या कठिन तांत्रिक प्रयोंगों को समाप्त करने या उनसे मुक्ति पाने के लिए किया जाता है या फिर ऐसी समस्याएं जिनके बार में अनुमान लगाना कठिन होता है और जो समस्याएं पूजा या अन्य कई प्रकार के अभिचार करने के बाद भी हल नहीं हो पा रही हों - वहाँ पर काली हल्दी का प्रयोग रामबाण का काम करता है -!




विधि :-

१. काली हल्दी को सिन्दूर में लपेटकर अपने सामने आसन में रख लें

२. आसन का रंग काला होगा

३. माला काला हकीक कि प्रयोग होगी

४. अनुष्ठान का दिन मंगलवार - Tusday / शनिवार - Saturday रहेगा

५. अनुष्ठान ५ दिन का होगा

६. अनुष्ठान के दिन में प्रतिदिन ३ माला जप करना है

७. आसन देने के पश्चात् सामने बैठकर अपनी समस्यायों का चिंतन करना है और उसका वर्णन करने के पश्चात् उनसे निवारण के लिए प्रार्थना करनी है

८. यदि सामान्य अनुष्ठान है ( किसी समस्या के लिए नहीं ) तो प्रार्थना करनी है कि आपको हमेशा इन जनि अंजनी व्याधियों से भविष्य में सुरक्षा मिले




मंत्र :- ॐ महाकाल बटुक भैरवाय नमः




अनुष्ठान समापन के पश्चात् पूजा गृह / किसी शुद्ध स्थान / या व्यवसायिक धन पेटी में जगह दें -!




जय माता महाकाली

2 comments:

  1. Fantastic Post! Lot of information is helpful in some or the other way. Keep updating.bulk organic black turmeric powder

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing this informative information about Black Turmeric Powder with us. It's very helpful. Keep it up!

    ReplyDelete